जोधपुर रेल मंडल पर महिला कर्मचारियों की रैली,नुक्कड़ नाटक तथा सेमिनार का आयोजन

( 7962 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Mar, 20 04:03

गोपाल शर्मा

जोधपुर रेल मंडल पर महिला कर्मचारियों की रैली,नुक्कड़ नाटक तथा सेमिनार का आयोजन

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, जोधपुर में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस 2020 के उपलक्ष्य में महिला रेल कर्मियों के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये ।

उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस 2020 के उपलक्ष्य में जोधपुर रेल मंडल पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहे हैं। इस कड़ी में आज दिनॉक 6 मार्च को मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय के प्रागंण में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। महिला शिक्षा विषय पर आयोजित इस नुक्कड़ नाटक में “बेटी बचाओ- बेटी पढाओ” के साथ साथ प्रौढ महिला शिक्षा की आवश्यकता को भी समझाया गया। इसके पश्चात रेलवे महिला कर्मियों की एक रैली को अपर मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री राजू भूतड़ा ने हरी झंड़ी देखाकर रवाना किया, इस रैली में RPF  महिला कर्मियों ने भी शमिल हुई । मंड़ल रेल प्रबन्धक कार्यालय से जोधपुर रेलवे स्टेशन तक निकाली गई इस रैली में महिला सशक्तिकरण से संबधित तख्तियॉ तथा नारे लगाये जा रहे थे। रैली के जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर  रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर  नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।   

महिला दिवस के आयोजन में ही दिनॉक 6 मार्च को 4.00 बजे मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय के सभागार में महिला सशक्तिकरण विषय  पर सेमिनार का आयोजन किया  गया जिसमें जेएनवीयू की राजनीति शास्त्र की प्रोफेसर डा. मीना बेरडिया ने महिला कर्मियों को संबोधित किया।              


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.