अफगानिस्तान में भारत की सुरक्षा भूमिका से डरा पाकिस्तान

( 7424 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Mar, 20 08:03

अफगानिस्तान में भारत की सुरक्षा भूमिका से डरा पाकिस्तान

इस्लामाबाद । अफगानिस्तान में भारत की सुरक्षा भूमिका को लेकर पाकिस्तान डर गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बुधवार को सीनेट को बताया कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान में भारत की किसी भी सुरक्षा भूमिका के खिलाफ है और वह इसका विरोध करेगा। 29 फरवरी को अमेरिका और तालिबान (US and Taliban) के बीच शांति समझौते पर उच्च सदन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री कुरैशी ने सदन को बताया कि भारत ने हमेशा एक बिगाड़ने वाले की भूमिका निभाई है। पाकिस्तानी विदेशी मंत्री भारत की सुरक्षा भूमिका को लेकर डर गए और उन्होंने सदन में कहा कि उन्होंने अतीत में बिगाड़ने वाला काम किया है। भारत, अफगानिस्तान के अंदर और बाहर दोनों जगह अपने उद्देश्यों को पूरा करना चाहता है। कुरैशी ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान नहीं चाहता है कि अल-कायदा और या ISIS अफगानिस्तान में बढ़ें क्योंकि उनकी मौजूदगी से वहां शांति बाधित रहेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.