ओखा-नाथद्वारा-ओखा एक्सप्रेस में बढाये ०१ थर्ड एसी व ०२ द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बें

( 18071 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Mar, 20 05:03

गोपाल शर्मा

ओखा-नाथद्वारा-ओखा एक्सप्रेस में बढाये ०१ थर्ड एसी व ०२ द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बें

रेलवे प्रशासन द्वारा प्रतीक्षा सूची को देखते हुये यात्रियों की सुविधा हेतु ओखा-नाथद्वारा-ओखा एक्सप्रेस  ०१ थर्ड एसी व ०२ द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।  

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार गाडी संख्या १९५७५/१९५७६, ओखा-नाथद्वारा-ओखा एक्सप्रेस में ओखा से दिनांक ०७.०३.२०२० से एवं नाथद्वारा से दिनांक ०८.०३.२०२० से ०१ थर्ड एसी व ०२ द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः द्वारका, जामनगर, राजकोटा, अहमदाबाद, आनंद, गोधरा, रतलाम, मंदसोर एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की ६४ बर्थ व द्वितीय शयनयान की १४४ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.