प्लास्टिक के बजाय स्टील के लंच बाक्स वितरीत

( 8903 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Mar, 20 05:03

Dinesh Gothwal

प्लास्टिक के बजाय स्टील के लंच बाक्स वितरीत

उदयपुर  । इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा आज हिरणमगरी से.४ स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को प्लास्टिक के बजाय स्टील के Lunch box प्रदान किये।

क्लब अध्यक्ष रेखा भाणावत ने बताया कि बच्चों को Plastic के उपयोग से होने वाले नुकसान बताते हुए जीवन में स्टील के बर्तन का ही उपयोग करने की सलाह दी। क्लब सदस्या दर्शनजी सिंघवी के सहयोग से बच्चों को स्टील Lunch box प्रदान किये। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा (Board exam) में काम आने वाली लेखन सामग्री पेन, पेंसिल इरेजर स्केल आदि से युक्त किट प्रदान किये गये।

इस अवसर पर भाणावत ने घोषणा की कि इस विद्यालय से जो भी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उतीर्ण होगा उन्हें क्लब द्वारा सम्मानित करने के साथ ही आर्थिक सहयोग भी किया जायेगा। बच्चों को तृष्णा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर शीला तलेसरा,नीना मारू,सरला बांठिया,कुसुम राठी, सुन्दरी छतवानी,देविका सिंघवी, कांता जोधावत,पुष्पा सेठ सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.