एमपीयूएटी बास्केटबॉल टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्णपदक 

( 2293 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Mar, 20 05:03

Subodh Kumar Sharma

एमपीयूएटी बास्केटबॉल टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्णपदक 

उदयपुर  । महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की बास्केटबॉल (पुरूष) टीम ने २०वीं अखिल भारतीय अन्तर-कृषि महाविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता (Sports Competition)में स्वर्ण पदक प्राप्त कर लेकसिटी एवं विश्वविद्यालय का नाम गौरान्वित किया है। दिनांक १ से ५ मार्च २०२० के दौरान तिरूपति (आन्ध्रप्रदेश) में आयोजित उक्त प्रतियोगिता के दौरान Basketball सहित अन्य खेलकूद एवं एथलेटिक स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था।

विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद् अध्यक्ष एवं निदेशक छात्र कल्याण प्रो. दीपक शर्मा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि बास्केटबॉल (पुरूष वर्गी) के फाइनल मुकाबले में एमपीयूएटी ने एमपीकेवी राहुरी (महाराष्ट्र) की टीम को ५१-३१ से पराजित कर प्रथम स्थान हासिल किया एवं स्वर्णपदक प्राप्त कर विश्वविद्यालय (university) का नाम रोशन किया है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. नरेन्द्र सिंह राठौड मे टीम की सफलता पर बधाई देते हुए खेलों में उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की है। टीम के साथ गऐ टीम मैनेजर श्री सोमेशेखर व्यास एवं श्री यशवंत शर्मा का खिलाडयों के उत्साह वर्धन मे उल्लेखनीय योगदान रहा है।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.