राष्ट्र स्तर पर सम्मानित एम.एम.पी.एस. की नवाचारी शिक्षिका श्वेता सुखवाल

( 7256 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Mar, 20 07:03

Giriraj Singh

राष्ट्र स्तर पर सम्मानित एम.एम.पी.एस. की नवाचारी शिक्षिका श्वेता सुखवाल

उदयपुर ।  राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद, ‘‘जीरो इंवेस्टमेंट इनोवेशन फॉर एजूकेशन इनिशेटिव‘‘ (ZIIEI) एच.डी.एफ.सी. बैंक एवं अरविन्द सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में पूरे भारतवर्ष में परिवर्तन अभियान के तहत ‘शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार‘ कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल (MMPS) की शिक्षिका श्रीमती श्वेता सुखवाल ने कार्यशालाओं में भाग लिया।

इस कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा अपने निरंतर अध्यापन कार्य को करते हुए शून्य निवेश पर आधारित नवाचारों को समाहित करने, उसके महत्व एवं उत्पादकता (Importance and productivity) के स्तर को बढाने हेतु गुर सिखाए गये जिससे प्रतिभागी शिक्षकों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिला।

शिक्षिका श्वेता सुखवाल ने समय के महत्व एवं उसके प्रबंधन हेतु विद्यार्थियों में समझ को विकसित करने हेतु योजना विकसित कर उसका क्रियान्वयन किया जिसके परिणाम अत्यन्त ही लाभदायक रहे। इस समझ को विकसित करने में निवेश शून्य रहा तथा विद्यार्थियों (students) ने इसे सहजता से अपनाते हुए अपने सहपाठियों को भी इससे लाभान्वित किया। उक्त नवाचार को राजस्थान सरकार द्वारा नवाचार पुस्तिका में प्रकाशित किया गया है।

श्रीमती सुखवाल द्वारा किये गए नवाचार के उच्च स्तर एवं विद्यार्थी वर्ग (Student class)में उसके महत्व को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में केन्द्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर के आतिथ्य में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक‘ ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ जन प्रतिनिधी श्री राम माधव , ‘सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यौग मंत्री, श्री प्रताप चंद्र सारंगी, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री, श्री संजय धोत्रे, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री, अनुराग ठाकुर एवं एचडीएफसी की ग्रुप हेड आशिमा भट्ट एवं अरविन्द सोसायटी के संस्थापक सभ्रांत शर्मा आदि उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.