पेसिफिक इंस्टीटयूट ऑफ फायर एण्ड सेफ्टी मेनेजमेन्ट में रक्तदान शिविर का आयोजन

( 2728 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Mar, 20 06:03

Kapil Verma

पेसिफिक इंस्टीटयूट ऑफ फायर एण्ड सेफ्टी मेनेजमेन्ट में रक्तदान शिविर का आयोजन

पेसिफिक विश्वविद्याालय के  पेसिफिक इंस्टीटयूट ऑफ फायर एण्ड सेफ्टी मेनेजमेन्ट में  National Safety Week के तहत  रक्तदान शिविर का आयोजन किया  गया। डॉ मुकेश श्रीमाली (निदेशक पेसिफिक इन्सटिट्युट ऑफ फायर एण्ड सेफ्टी मेनेजमेन्ट ) ने बताया की कार्यक्रम का शुभ्भारभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रजवलन कर किया गया। उन्होने ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  सुधा पलावत (DYSP) ट्राफिक व कुसुम चन्द्रयान थी। सुधा जी को  डॉ. मुकेश जी द्वारा व कुसुम चन्द्रायान जी को डॅा.के.के. दवे जी द्वारा  बुके व स्मृति चिन्ह भेट किया गया। डॉ. के.के. दवे ने (डायरेक्टर ऐकेडमिक पाहेर) ने रक्तदान करने के फायदे बताए।  सुधा जी ने छात्रों को Road Safety की महत्वता को बताया। डॉ. मुकेश श्रीमाली ने बताया की इस रक्तदान शिविर बडी सख्या में  छात्र/छत्राओ व पेसिफिक विश्वविद्यालय के स्टाफ मेम्बर ने भाग लिया। यह रक्तदान शिविर (Blood donation camp) पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड होस्पिटल के सयुंक्त तत्वधान से किया गया। इस रक्तदान शिविर में ८६ यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन श्री अमोस मार्क व सुश्री रशमी वाजपयी द्वारा किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.