राजपूत युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन संपन्न

( 9359 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Mar, 20 09:03

mahendra singh gahlot

राजपूत युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन संपन्न

उदयपुर । अखिल भारतीय राजपूत महासभा संस्थान, मेवाड संभाग उदयपुर के अध्यक्ष प्रभु सिंह चौहान ने अवगत कराया कि इस महासभा के बैनर तले भक्त शिरोमणि मीराबाई सामुदायिक भवन उदयपुर में राजपूत समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें उदयपुर के ३२, राजसमन्द के ११, चित्तौडगढ के ६, भीलवाडा के ६, प्रतापगढ के ४, सिरोही के ३, डगरपुर के २, कोटा के २, पाली के १, बांसवाडा के १, कुल ६७ युवक युवतियों ने अपना परिचय महासभा के मंच पर दिया।

इस सम्मेलन में राजपूत समाज के लगभग ५०० क्षत्राणियाँ व पुरूष उपस्थित थे। आयोजन में सभी आवेदको ने अपना विस्तृत बायोडाटा (Resume) डाइस पर पेश किया। लडकियों ने उत्साह से भाग लिया। समाज के प्रबुद्व जनों ने उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान राजेन्द्र सिंह चौहान,अध्यक्ष, प्रतापगढ के द्वारा की गई । इस अवसर पर महासभा कार्यकारिणी उपस्थित रही। इस सम्मेलन में विवाह के जोडो का पंजीयन किया गया। एक युवती के लिए समाजसेवी श्री मिट्ठू सिंह, प्रोपराइटर साई पार्सल,उदयपुर द्वारा विवाह (marriage)का संपूर्ण भार उठाने की घोषणा की गई। समाजजनों द्वारा करतल ध्वनि से उनका आभार व्यक्त किया गया। महासभा द्वारा अक्षय तृतीया को आयोजित किए जाने वाले सम्मेलन के लिए सभी आंगतुको को सामूहिक विवाह के पेम्पलेट, युवक-युवती परिचय पत्र, परिवार पंजीयन पत्र उदयपुर संभाग स्तर पर वितरित किए गए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.