फाल्गुन महोत्सव के प्रथम दिन रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया

( 3896 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Mar, 20 05:03

Pawan Garg

फाल्गुन महोत्सव के प्रथम दिन रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया

श्री श्याम सेवा समिति के तत्वधान में श्री खाटू श्याम मंदिर कशीपुरी, शास्त्री नगर में श्याम बाबा के फाल्गुन महोत्सव का शुभारंभ रक्त दान (Blood donation) शिविर द्वारा किया गया जिसमें 131 यूनिट रक्त संग्रहण अरिहंत हॉस्पिटल (Arihant Hospital)द्वारा किया गया। श्री श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश पोद्दार ने बताया कि शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र जी गोड़,( जिंदल सा लिमिटेड) द्वारा दीप प्रज्वलन  करके किया गया। शिवर के प्रति युवाओं एवं युवतियों ने जबरदस्त जोश दिखाया।  14 से अधिक युवक युवतियों ने प्रथम बार रक्तदान किया। शिविर संयोजक राकेश काबरा ने बताया कि 11 जोड़ो द्वारा  जोड़े से रक्त दान किया गया। महिला शक्ति (Female power)में से 22 महिलाओं में ममता गोयल, रश्मी मित्तल, सुधा जैन,अन्नु हिम्मतरामका, शिमला शर्मा, ज्योति अग्रवाल, सरिता अग्रवाल आदि ने रक्तदान कर महिला जागरूकता (Female awareness)का संदेश दिय।  संस्थाओं में महेश जाजू, (मरुधरा माहेश्वरी संस्थान), प्रदीप लुनावत (लाइफ वेलफेयर सोसायटी), गोपाल विजयवर्गीय, हेमंत गर्ग (सहियोग फाउंडेशन) संजय काबरा (लॉयन्स क्लब सिटी) का व्यतिगत साहियोग रहा।
शिवर में पवन अग्रवाल (bdpk), सुभाष दुधानी, भेरू लाल व्यास, संजय विजयवर्गीय, सुरेन्द्र अग्रवाल,कमलेश शाह, महावीर चौधरी एवं समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने रक्त दाताओ का हौसला बढ़ाया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.