कैंसर शिविर में ८४ को मिला उपचार

( 3879 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Feb, 20 12:02

BHAVBHUTI BHATT

कैंसर शिविर में ८४ को मिला उपचार

उदयपुर। जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल में गुरूवार से तीन दिवसीय निःशुल्क कैंसर परामर्श शिविर शुरू हुआ। पहले दिन शिविर में ८४ रोगियों को निःशुल्क परामर्श दिया गया।

ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल में विश्व प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ एवं चेयरमैन डॉ. कीर्ति जैन के नेतृत्व में तीन दिवसीय निःशुल्क कैंसर परामर्श शिविर शुरू हुआ। इसमें मेडिकल ऑकोलॉजिस्ट डॉ. मनोज यू महाजन, डॉ. रेणु मिश्रा, सर्जिकल ऑकोलॉजिस्ट डॉ. गरिमा मेहता, डॉ. कुरेश बंबोरा और रेडिएशियन ऑकोलॉजिस्ट डॉ. ममता लोढा ने मरीजों को परामर्श दिया। इस दौरान ५२ नए रोगियों को परामर्श दिया गया। स्तन की गांठ के लिए महिलाओं ने डॉ. गरिमा मेहता से परामर्श लिया  जिसमें उनकी मेमोग्राफी कराई गई। यह शिविर शनिवार तक आयोजित होगा। इसमें परामर्श, एफएनएसी की जांच निःशुल्क रहेगी। इसके अलावा मेमोग्राफी सिर्फ पांच सौ रूपए और अन्य जांचों पर २५ प्रतिशत छूट रहेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.