उर्स के दौरान नो शटडाउन, आला अफसर रखेंगे निगरानी

( 12747 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Feb, 20 04:02

उर्स के दौरान नो शटडाउन, आला अफसर रखेंगे निगरानी

अजमेर । अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक वी एस भाटी ने डिस्कॉम और टाटा पावर के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाए। मेले के दौरान किसी तरह का शट डाउन नहीं लिया जाए। टाटा पावर के आला अधिकारी खुद आपूर्ति पर नजर बनाए रखेंगें।
डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी एस भाटी ने आज अधिकारियों के साथ उर्स मेला क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने दरगाह क्षेत्र में पैदल भृमण कर बिजली के तारों की स्थिति देखी। उन्होंने टाटा पावर से कहा कि मेला क्षेत्र में विशेष टीम लगाएं। यह टीम लगातार आपूर्ति पर नजर रखेगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी तार नीचे तो नहीं लटक रहे हैं। टाटा के सीईओ सहित अन्य आला अधिकारी खुद व्यवस्था पर नजर रखें। इस दौरान किसी तरह का शट डाउन नही लिया जाए। सभी जगह लोड सही रखा जाए।
इसके बाद उन्होंने कायड़ विश्राम स्थली का भी निरीक्षण किया। भाटी ने अजमेर सिटी सर्किल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां सर्किल बढ़ाए जाएं ताकि लोड का सही मैनेजमेंट हो सके।  
उनके साथ अजमेर सिटी सर्किल व टाटा पावर के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.