पर्यावरण की सुरक्षा के लिए यूथ मूवमेंट का संपर्क अभियान जारी

( 2713 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Feb, 20 03:02

शाश्वत सक्सेना

पर्यावरण की सुरक्षा के लिए यूथ मूवमेंट का संपर्क अभियान जारी

चित्तौड़गढ़ - सामाजिक सरोकार के लिए संकल्पित ‘यूथ मूवमेंट राजस्थान‘ (Youth Movement Rajasthan)के द्वारा जिले भर में चलाए जा रहे ‘पर्यावरण की सुरक्षा-चित्तौड़ की सुरक्षा‘ (Protection of environment - protection of Chittor)अभियान के तहत रविवार को नगर परिषद के वार्ड 13 और 14 में वार्डवासियों से संपर्क कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए टिप्स बताए ।

यूथ मूवमेंट के ंिजला महामंत्री अनिल गाछा ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना (shashwat saxena)के मार्गदर्शन में युवाओं ने वार्ड 13 और 14 के निवासियों से संपर्क कर प्रदूषण से बचने के उपाय बताकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक किया । वार्डवासियों को पेम्पलेट वितरित (Pamphlets distributed to the residents)किए।

जागरूकता अभियान के दौरान जिला महामंत्री अनिल गाछा, नगर उपाध्यक्ष मुख्तार अहमद, वार्ड अध्यक्ष नीलेश तिवारी, असलम खान, संजय रावल, आशीष बिलोची, हनी खान , रोनक तनेजा, धरू कनेरिया, रवि जैन, दीपक माहेश्वरी, भंवर सिंह आदि युवाओं ने वार्डवासियों से संपर्क किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.