सफल होना है तो सफल लोगों का संग करो-नवीन अग्रवाल

( 3942 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Feb, 20 10:02

Kapil Verma

सफल होना है तो सफल लोगों का संग करो-नवीन अग्रवाल

पेसिफिक विश्वविद्यालय (Pacific University)के विज्ञान महाविद्यालय में प्रसिद्ध मस्तिष्क वैज्ञानिक नवीन अग्रवाल ने प्रेरणादाई भाषण प्रस्तुत कर सभी विद्यार्थियों को स्मृति, ज्ञान ,लेखन परीक्षा की तैयारी संबंधी समस्याओं को पार कर जीवन में सफल बनने के कई व्यवहारिक सूत्र बताए l उन्होंने प्रायोगिक रूप से प्रत्येक कठिनाई पर विजय हेतु अपनाई जाने वाली युक्तियों का लाइव प्रदर्शन (live performance)कर सब को अभिभूत कर दिया l उन्होंने कहा कि “सफल होना है तो सफल लोगों का संग करो” (If you want to be successful, join successful people)तथा जीवन में कार्य की निरंतरता बनाए रखने पर ही  सफलता अर्जित (Success earned)की जा सकती है l उन्होंने बड़ी-बड़ी संख्याओं को याद रखने, जन्म तारीख से जन्मदिन  ज्ञात करने, स्मृति और समझ को बढ़ाने आदि मानसिक क्षमताओं को बढ़ाने की विभिन्न उपाय सुझाए l कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं धन्यवाद विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता डॉ. गजेंद्र पुरोहित ने ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.