मैले हमारी सांस्कृतिक धरोहर ऐसे आयोजनों से बढता है प्रेम व भाईचारा - स्पीकर ओम बिरला

( 4691 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Feb, 20 05:02

सोरती मैले का स्पीकर बिरला ने किया विधिवत शुभारंभ, श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना

मैले हमारी सांस्कृतिक धरोहर ऐसे आयोजनों से बढता है प्रेम व भाईचारा - स्पीकर ओम बिरला

सीमल्या (डॉ. प्रभात कुमार सिंघल) / चोमा मालियान स्थित चोमेश्वर महादेव मंदिर पर स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित करवाने वाले १२ दिवसीय पूरी हाडौती में विख्यात सोरती मेले का शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ (Duly launched) हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर सांसद ओम बिरला (Om Birla)थे। अध्यक्षता पूर्व विधायक हीरालाल नागर द्वारा की गई। इस मौके पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा पूजा अर्चना कर विधिवत सोरती मेले का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को सम्भोधित करते हुए मुख्य अतिथि ओम बिरला ने कहा की मैले हमारी सांस्कृतिक धरोहर (Cultural heritage)है ऐसे आयोजन से प्रेम व भाईचारे की भावना बढती है साथही सामाजिक परम्परा का निर्वहन होता है। ऐसे धार्मिक आयोजनों से लोगों में आपसी  भाईचारा बढता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने कहा की चोमेश्वर महादेव मंदिर पर लगने वाला सोरती मेला हाडोती में एक अलग ही पहचान रखता है। मेलों से आमजन में भाईचारे की भावना बढती है। मेला सयोंजक भीमराज मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में भाजपा (BJP) कोटा देहात के पूर्व जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, भाजयुमो कोटा देहात जिलाध्यक्ष  बद्री गोचर, जिला परिशद सदस्य प्रेम गोचर, डायरेक्टर महावीर दाधिच, सीमल्या सरपंच  जितेंद्र मेघवाल, भौरा सरपंच श्रीमती अमृता कंवर,  गडेपान सरपंच श्रीमती रेखा गुर्जर,  भांडाहेडा सरपंच घनश्याम यादव, सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा पदाधिकारी भी मंचासीन थे। सभी अतिथियों का मेला संयोजक भीमराज मीणा, मेला अध्यक्ष स्थानीय सरपंच श्रीमती उछमा मीणा, उपसरपंच महेंद्र मालव, ग्राम विकास अधिकारी ब्रज मोहन राठौड, वार्ड पंच मनोज मीणा, श्याम सुंदर वैष्णव, रेखा सुमन, उर्मिला मीणा, कौशल्या मेहरा, बृजमोहन मीणा, धन्नालाल मेघवाल

सहित मैला आयोजन समिति तथा अन्य प्रबुद्ध ग्रामीणों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। अंत में मेला संयोजक भीमराज मीणा, व सरपंच उछमा मीणा ने सभी अतिथियों व आमजन का आभार जताया। पहले दिन सोरती मेले में बडी संख्या में ग्रामीण पहुंचे श्रद्धालुओं ने चोमेश्वर महादेव मन्दिर पर पूजा अर्चना करके आशीर्वाद लिया। मेले में आसपास के गांवो से आए ग्रामीणों ने मेलों में लगी दुकानों से जरूरत के सामानों की खरीददारी की गई। मेला सयोंजक भीमराज मीणा ने बताया की १२ दिवसीय सोरती मेले में २४ फरवरी रात्री को भजन संध्या, २६ फरवरी रात्रि को कंजरी नृत्य, २८ फरवरी रात्रि को राजस्थानी कवि सम्मेलन तथा २ मार्च रात्रि को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मेला शुभारंभ के मौके पर बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.