69 वाॅ स्थापना दिवस समारोह

( 2275 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Feb, 20 05:02

लोकानुरंजन एवं शिल्प मेले का आयोजन

69 वाॅ स्थापना दिवस समारोह

उदयपुर | लोक कलाओं की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर के 69 वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर तीन दिवसीय  लोकानुरंजन मेला एवं 9 दिवसीय शिल्प मेला आज से प्रारम्भ होगा। 

भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डाॅ लईक हुसैन ने बताया कि संस्था के 69 वाॅं स्थापना दिवस समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूम-धाम से मनाया   जाएगा।  स्थापना दिवस समारोह (Foundation Day Celebration)के  अवसर पर दिनांक 22 फरवरी से 24 फरवरी 2020 तक ‘‘लोकानुरंजन मेले’’ (Lokanuranjan fair) का आयोजन राजस्थान कला एंव संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार, संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर, पश्चिम क्षैत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर, दक्षिण क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, तंजावुर, पंजाब संगीत नाटक अकादमी, चंडीगढ़, पंजाब फोक आर्ट सेंटर, गुरूदासपुर, माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि आज दिनांक 22 फरवरी सेे सायं 07 बजे मेेले का शुभारंभ किया जाएगा। तीन दिवसीय लोकानुरंजन मेले में देश के विभिन्न प्रान्तों के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगें। जिसमें राजस्थान के जोधपुर से लंगा गायन, बाड़मेर से लाल आंगी गैर, शाहबाद से सहरिया तमिल नाडु से करकाट्टम, अरूणाचल प्रदेश से एनेय-ना, उड़िसा से दाल खाई, महाराष्ट्र से पोवाड़ा, पंजाब से पंजाबी भांगड़ा, सम्मी एवं गुजरात से राठवा लोक नृत्य दल सहित, विभिान  प्रांतों के लगभग 300 लोक कलाकारो द्वारा प्रतिदिन भारतीय लोक कला मण्डल (Board of folk art of india) के रंगमंच पर अपनी प्रस्तुतियाँ देगें ।
पारम्परिक लोक एवं हस्त शिल्प कला एवं शिल्पकारों को प्रोहत्सान एवं उसके संरक्षण के उद्धेश्य से संस्था में शिल्प मेले का आयोजन (Craft fair organized) भी किया जा रहा है। इस अवसर पर  संस्था परिसर में लगभग 30 स्टाॅल लगाई जा रही है जिसमें राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के साथ देश के अन्य प्रांतों के शिल्पी प्रातः 11 बजे से सायं 9 बजे तक अपने - अपने शिल्प का प्रदर्शन एवं बिक्री की करेगें।

 स्थापना दिवस समारोह पर ही प्रतिवर्ष कि भाँति दिनांक 25 फरवरी से 1 मार्च तक दि परफोरमर्स, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘16 वें पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह’’ का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें देश के प्रसिद्ध नाट्य निर्देशको की नाट्य प्रस्तुतियाँ होगी।
स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले लोकानुरंजन मेला एवं 16वाँ पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह तथा शिल्प मेले में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.