जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स व कन्र्वेजेंस कमेटी का आयोजन

( 8665 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Feb, 20 14:02

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत

जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स व कन्र्वेजेंस कमेटी का आयोजन

भीलवाड़ा,जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत, जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स व कन्र्वेजेंस कमेटी का गुरुवार को आयोजन किया गया। यह योजना विभिन्न विभागों के समन्वित प्रयासों से संचालित की जा रही है। जिसका प्रमुख उद्देश्य जेण्डर पक्षपाती लिंग जांच को रोकना, बालिकाओं के अस्तित्व एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करना बालिकाओं की शिक्षा सुनिश्चित करना है।
            कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कार्यकारी अधिकारी  गोपाल राम बिरड़ा ने की व योजना की समीक्षा करते हुए प्रगति पर चर्चा की। नगेन्द्र कुमार तोलम्बिया,सहायक निदेशक महिला अधिकारिता ने बताया कि इस योजना में नवाचार के रूप में गुड टच बेड टच अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 25000 बालिकाएं लाभान्वित हुई। आगामी दिनों में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह मनाया जायेगा जिसमें स्टीकर व पोस्टर के माध्यम से डोर टू डोर केंपेन चलाया जायेगा। इसी के साथ पोषण अभियान अन्तर्गत समेकित बाल विकास विभाग की गुणवत्ता में सुधार प्रबोधन, पर्यवेक्षण व विभिन्न विभागों में समन्वय पर चर्चा की गई। वन स्टोप सेन्टर, महिला सलाह एवं सुरक्षा केन्द्र व महिला शक्ति केन्प्द्र के कार्यों की भी समीक्षा की गई। बाल विवाह मुक्त राजस्थान सांझा अभियान के तहत राष्ट्रीय बालिका नीति लागू करने पर बल दिया गया। घूंघट मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी स्तर पर हस्ताक्षर अभियान,शपथ की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्राण्ड एम्बेसडर भूमिका शर्मा भी उपस्थित रही उन्होंने इस अभियान से जुडने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् भीलवाडा द्वारा पंचायत स्तर पर लगने वाले ग्ुड्डी-गुड्डा बोर्ड का विमोचन किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.