हरणी महादेव में तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेला 21 से

( 11003 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Feb, 20 14:02

हरणी महादेव में तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेला 21 से


भीलवाडा, हरणी महादेव स्थल पर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 3 दिवसीय मेला 21 से 23 फरवरी 2020 तक आयोजित किया जायेगा।
नगर परिषद सभापति मंजू चेचाणी ने बताया कि 21 फरवरी  शुक्रवार को विशाल भजन संध्या, 22  फरवरी शनिवार को कवि सम्मेलन एवं 23 फरवरी रविवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा।
    परिषद आयुक्त नारायण लाल मीणा ने बताया कि 21 फरवरी शुक्रवार को हरणी महादेव रंगमंच पर सायं 7.15 बजे विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। भजन संध्या में कामिनी ठाकुर, मास्टर समीर व रतन राव भजनों की भागीरथी बहायेंगे।  भजन संध्या के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट, अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार महावर होंगे।
उन्होंने बताया कि 22 फरवरी शनिवार को हरणी महादेव रंगमंच पर विशाल कवि सम्मेलन सायं 7.15 बजे आयोजित होगा। कवि सम्मेलन में डाॅ. सुनील जोगी दिल्ली, जगदीश सोलंकी कोटा, प्रताप फौजदार दिल्ली, शशिकान्त यादव देवास, ताउ शेखावाटी सवाईमाधोपुर, नरेन्द्र दाधीच भीलवाडा, राहुल शर्मा उज्जेन, अर्जुन अल्हड चेचट, सुश्री सुमित्रा सरल रतलाम व संयोजक एवं सूत्राधार योगेन्द्र शर्मा होंगे। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि भीलवाडा सांसद सुभाष चन्द्र बहेडिया, अध्यक्षता भीलवाडा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, विशिष्ठ अतिथि कैलाश मेघवाल विधायक शाहपुरा, जब्बर सिंह सांखला विधायक आसीन्द, गोपीचंद मीणा विधायक जहाजपुर तथा गोपाल लाल खण्डेलवाल विधायक माण्डलगढ होंगे।
इसी तरह 23 फरवरी रविवार को हरणी महादेव रंगमंच पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन सायं 7.15 बजे आयोजित होगा। सांस्कृतिक संध्या में महेन्द्र अलबेला, अलका राजानी, अदिति (एंकर) नरेन्द्र (रजनी) भवई कलाकार अधि श्री (अन्तर्राष्ट्रीय तेराताली कलाकार), टेªडिशनल राजस्थानी डान्स गु्रप, चांदनी इंटरटेनमेंट एण्ड फिल्म्स भजनों की प्रस्तुति देंगे। सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि रामलाल जाट, विधयक माण्डल एवं अध्यक्ष भीलवाडा डेयरी, अध्यक्षता रामपाल शर्मा करेंगे।, विशिष्ठ आतिथ्य कैलाश त्रिवेदी विधायक सहाडा, धीरज गुर्जर,  व अनिल डांगी होंगे।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.