केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री अनुराग ठाकुर के साथ यूसीसीआई में परिचर्चात्मक बैठक

( 5702 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Feb, 20 06:02

केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री अनुराग ठाकुर के साथ यूसीसीआई में परिचर्चात्मक बैठक

उदयपुर । उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा शुक्रवार, दिनांक २१ फरवरी, २०२० को प्रातः ११ बजे यूसीसीआई (UCCI) भवन के पी.पी. सिंघल ऑडिटोरियम में भारत सरकार के वित्त राज्यमंत्री श्री अनुराग ठाकुर के साथ परिचर्चात्मक बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

अध्यक्ष श्री रमेश कुमार सिंघवी ने जानकारी देते हुए बताया कि ’’वर्तमान आर्थिक परिस्थितियां एवं कॉर्पोरेट मामलों का बदलता परिदृष्य‘‘ (Current Economic Conditions and Changing Scenario of Corporate Affairs) विषय पर मुख्य अतिथि माननीय केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री अनुराग ठाकुर के साथ परिचर्चात्मक बैठक का आयोजन रखा गया है।

अध्यक्ष श्री रमेश कुमार सिंघवी ने जानकारी दी कि बैठक में उदयपुर, राजसमन्द, भीलवाडा, चित्तौडगढ, प्रतापगढ, सिरोही, बांसवाडा एवं डूंगरपुर जिले के उद्यमी एवं व्यवसायी दक्षिण राजस्थान के आर्थिक एवं औद्योगिक विकास (Economic and Industrial Development of Rajasthan)के सम्बन्ध में माननीय मंत्री महोदय के साथ परिचर्चा में भाग लेंगे।

वरिश्ठ उपाध्यक्ष श्री हेमन्त जैन ने बताया कि दक्षिणी राजस्थान जनजाति बाहुल्य तथा आर्थिक एवं औद्योगिक दृष्टि (Rajasthan Tribe Multiplicity and Economic and Industrial Vision) से पिछडा प्रदेश होने के कारण यहां पर उद्योग एवं व्यवसाय को विशेष प्रोत्साहन दिया जाना अत्यन्त आवश्यक है ताकि यहां के उद्यमियों एवं कर्मचारियों के आर्थिक स्तर में बढोतरी हो सके।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.