रक्त संचार बंद कर मस्तिष्क की गांठ हटाई

( 3299 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Feb, 20 05:02

दक्षिणी राजस्थान में पहली बार इस तरह के सफल ऑपरेशन का दावा

रक्त संचार बंद कर मस्तिष्क की गांठ हटाई

उदयपुर। बेहताश सिर दर्द और मिर्गी के दौरे से पीडत महिला के मस्तिष्क में हुई गांठ में रक्त संचार बंद कर गांठ निकाली गई। जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल के एडवांस न्यूरो केयर इंस्टीट्यूट (Advanced Neuro Care Institute) के चिकित्सकों ने इस तरह का ऑपरेशन दक्षिणी राजस्थान में पहली बार होने का दावा किया है। यह ऑपरेशन जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल में पूर्णतः निःशुल्क किया गया।
यहां जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल (GBH) के इंटरवेंशनल न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. तरूण माथुर के पास पिछले दिनों ५२ वर्षीय महिला को उनके परिजन एक साल से बेहताश सिर दर्द और मिर्गी की शिकायत लेकर पहुंचे थे। एमआरआई व सीटी स्कैन की रिपोर्ट के आधार पर महिला के मस्तिष्क में गांठ पाई गई जिसमें रक्त संचार भी था। इसके लिए न्यूरो सर्जन डॉ. अजीतसिंह और इंटरवेंशनल न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. तरूण माथुर के नेतृत्व में टीम गठित कर ऑपरेशन की रूपरेखा तय की गई। इसमें पाया गया कि महिला के मस्तिष्क की गांठ ऑपरेशन करके हटाई जाती है तो उसमें रक्त संचार (Blood circulation) होने से रक्त स्त्राव होने का खतरा था। इसके लिए इंटरवेंशनल न्यूरोलॉजिस्ट (Interventional Neurologist) डॉ. माथुर ने महिला के मस्तिष्क की एंजियोग्राफी (Brain angiography)कर गांठ में हो रहे रक्त संचार को रोका। इसके बाद न्यूरोसर्जन डॉ. अजीतसिंह ने ऑपरेशन कर गांठ हटाई।
जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल की निदेशक डॉ. सुरभि पोरवाल के अनुसार मरीज का यह ऑपरेशन पूर्णतः निःशुल्क किया गया है। उन्होंने दावा किया है कि इस तरह का सफल ऑपरेशन (मिनिमल इनवाइसिव सर्जरी और एंबुलाइजेशन का एक साथ) दक्षिणी राजस्थान में पहली बार हुआ है। इस तरह की गांठ के ऑपरेशन (operation) में अत्यधिक रक्त स्त्राव होने के कारण मरीज के लकवाग्रस्त होने या कोमा में जाने का खतरा होता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.