ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार को ठहराया तापस पॉल की मौत का जिम्मेदार

( 2592 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 20 10:02

ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार को ठहराया तापस पॉल की मौत का जिम्मेदार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस नेता एवं अभिनेता तापस पॉल की मौत के लिए केन्द्रीय एजेंसियों द्वारा बनाया गया ‘‘दबाव’ और केन्द्र सरकार की ‘‘प्रतिशोध की राजनीति’’ (Politics of revenge) जिम्मेदार है। 61 वर्षीय पॉल का मंगलवार को मुम्बई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।वह रोज़ वैल चिटफंड घोटाला मामले में आरोपी थे और करीब एक साल तक जेल में भी रहे थे। बनर्जी ने पॉल को श्रद्धांजलि देते हुए आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के एक और नेता सुल्तान अहमद की मौत भी दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। ममता के अनुसार, वह 2017 नरादा टैप्स घोटाला (Nrada taps scam)मामले में आरोपी बताए जाने के बाद से तनाव में थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.