सिक्स डी,, नाटिका का मंचन

( 8675 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 20 05:02

सिक्स डी,, नाटिका का मंचन


किसी भी नशे के रोगी का नशा छुड़ाने के उपचार को लगु नाटिका का रूप देकर डॉ पी सी जैन जो दो दशकों से नशा निवारण व जल संरक्षण अभियान में लगे है ने यहां अरावली पैरामेडिकल कॉलेज में छात्र छात्राओं के साथ इसका मंचन किया ।
प्रारम्भ में श्रीमती मेघना श्रीमाली ने डॉ जैन का परिचय और स्वागत किया।
डॉ जैन ने तम्बाखू की "एक पुड़िया से चार मौत "लगु फ़िल्म दिखाकर तम्बाखू से होने वाले दुष्प्रभाव बताये और कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का भी यह एक कारण बन गया है।  बीड़ी,सिगरेट,गुटका के सेवन से हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक जैसी बीमारियां अब युवाओ में भी बढ़ रही हैं।बीड़ी ,सिगरेट का सेवन को "गेट वे ऑफ एडिक्शन "कह सकते हैं इन्ही के माध्यम से दूसरे नशे जैसे गांजा,स्मैक ,मोथ इत्यादि शुरू होते हैं।
डॉ आनंद गुप्ता ने डॉ जैन को धन्यवाद ज्ञापित किया। आज ओरल एवम मैक्सिलो फेसिअल सर्जन दिवस के उपलक्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.