०३ जोडी एक्सप्रेस रेलसेवाओं में होगें एलएचबी कोच

( 4252 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 20 05:02

गोपाल शर्मा

०३ जोडी एक्सप्रेस रेलसेवाओं में होगें एलएचबी कोच

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु ०३ जोडी एक्सप्रेस रेलसेवाओं में  एलएचबी कोच लगाए जा रहे है।

उत्तर पश्चिम रेलवे  (North Western Railway)के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री*अभय शर्मा के अनुसारः-

गाडी संख्या १६५०८/१६५०७, बैगलूरू-जोधपुर-बैगलूरू एक्सप्रेस में बैगलूरू से दिनांक ११.०३.२०२० से एवं जोधपुर से १४.०३.२०२० से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। इस गाडी में ०३ सैकण्ड एसी, ०३ थर्ड एसी, १० द्वितीय शयनयान श्रेणी, ०२ साधारण श्रेणी, ०१ पेन्ट्रीकार तथा ०२ पॉवरकार सहित कुल २१ डिब्बें होगें।

गाडी संख्या १६५३४/१६५३३, बैगलूरू-जोधपुर-बैगलूरू एक्सप्रेस में बैगलूरू से दिनांक ०१.०३.२०२० से एवं जोधपुर से ०४.०३.२०२० से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। इस गाडी में ०३ सैकण्ड एसी, ०३ थर्ड एसी, १० द्वितीय शयनयान श्रेणी, ०२ साधारण श्रेणी, ०१ पेन्ट्रीकार तथा ०२ पॉवरकार सहित कुल २१ डिब्बें होगें।

गाडी संख्या १६५३२/१६५३१, बैगलूरू-अजमेर-बैगलूरू एक्सप्रेस में बैगलूरू से दिनांक ०६.०३.२०२० से एवं अजमेर से ०९.०३.२०२० से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। इस गाडी में ०३ सैकण्ड एसी, ०३ थर्ड एसी, १० द्वितीय शयनयान श्रेणी, ०२ साधारण श्रेणी, ०१ पेन्ट्रीकार तथा ०२ पॉवरकार सहित कुल २१ डिब्बें होगें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.