430 अंक से अधिक का गोता लगाने के बाद संभला Sensex

( 2857 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Feb, 20 12:02

430 अंक से अधिक का गोता लगाने के बाद संभला Sensex

नई दिल्ली । आइटी सेक्टर की कुछ कंपनियों को छोड़कर बैंकिग, फाइनेंस, ऑटो और लगभग सभी सेक्टरों की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली के चलते मंगलवार को BSE Sensex ने दिन के कारोबार के दौरान 430 अंक से अधिक का गोता लगाया। हालांकि, दोपहर बाद सेंसेक्स थोड़ा संभला और 161.31 अंक यानी 0.39 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि, इस दौरान पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस के कारोबार से जुड़ी कंपनी ONGC के एक शेयर की कीमत 15 साल में पहली बार 100 रुपये से नीचे आ गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.