दिल की मजबूती के लिए आलस छोड़े डॉ अनिल जैन

( 17084 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Feb, 20 08:02

गणेश उत्सव प्रबंध एव सेवा समिति का निःशुल्कह्रदय रोग परीक्षण व परामर्श शिविर संपन्न

दिल की मजबूती के लिए आलस छोड़े डॉ अनिल जैन

भीलवाड़ा देश के ख्यातनाम कार्डियो थोरिक सर्जन डॉ अनिल जैन ने कहा कि व्यक्ति यदि दिनचर्या में आलस छोड़दे तो दिल से जुड़ी बीमारियों से दूर रह जा सकता है अब वक्त आ गया है कि मोटर साइकिल से मोटर को अलग कर साईकिल की आदत डाली जाए
श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के तत्वावधान में एपिक हॉस्पिटल अहमदाबाद के सहयोग से अपना घर वृद्धाश्रम में आयोजित निःशुल्क ह्रदय रोग एवं परामर्श शिविर में डॉ जैन ने ह्रदय को रोगमुक्त रखने की टिप्स दी शिविर का शुभारंभ गणेश मंदिर में दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि संगम उद्योग समूह के चैयरमेन रामपाल सोनी उद्योग पति आर एल नवलखा नगर परिषद सभापति मंजू चेचानी पूर्व सभापति ओम नारानीवाल भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली कैलाश कोठारी बनवारी लाल मुरारका मोजूद थे शिविर संयोजक महावीर समदानी ने बताया कि शिविर में पाँच सौ अस्सी मरीजो को ह्दय रोग संबंधित परामर्श दिया गया और पिच्यनवे मरीजों की ईको कार्डियो जांच केशव हॉस्पिटल में की गई  ओर निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराई गई समदानी ने बताया कि शिविर में एपिक हॉस्पिटल अहमदाबाद के कार्डियो थोरासिक सर्जन डॉ अनिल जैन के साथ डॉ राजन मोदी डॉ नमन शास्त्री डॉ केतन पटेल डॉ भावीन भ्रमभट डॉ पराग सावसानी डॉ रवि सिंघवी एवं डॉ राजेन्द्र मुखर ने परामर्श दिया
शिविर समापन पर समिति की ओर से सभी चिकित्सकों ओर सहयोगियों को स्मृति चिन्ह ओर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया  शिविर में प्रभु लाल ढोली जिसका इलाज डॉ जैन कर चुके है उसने स्वयं ढोल बजाकर स्वागत किया  इसी तरह 91 वर्ष के रोगी ने पगड़ी पहना कर स्वागत किया शिविर में समिति अध्यक्ष उदय लाल समदानी ने समिति के सेवा कार्यो की जानकारी दी शिविर में एम डी गगरानी  डॉ नरेश पोरवाल डॉ पवन ओला डॉ डी एल कास्ट रतन लाल बाहेती सुरेश गोलेछा गोपाल राठी सत्यनारायण डाड केदार जागेटिया सुनील जागेटिया देवेंद्र सोमानी दयाशंकर शुक्ला  रामप्रसाद आगाल छितर मल अग्रवाल ओम प्रकाश बुलिया सहित समिति पदाधिकारी मौजूद थे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.