प्रांतीय अधिवेशन से पूर्व चल रही बैठक में पत्रक का विमोचन

( 3227 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Feb, 20 05:02

प्रांतीय अधिवेशन से पूर्व चल रही बैठक में पत्रक का विमोचन

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उदयपुर (Vishwa Hindu Parishad Bajrang Dal Udaipur) ग्रामीण जिलामंत्री नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रान्त सयोजक दीपक प्रजापत के चित्तोड़ प्रान्त के प्रवास के दौरान उदयपुर के ग्रामीण गोगुन्दा प्रखड में ईसवाल में हनुमान मंदिर में प्रमुख दायित्व वान कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की ओर 28 फरवरी से 1 मार्च को होने वाले प्रान्त अधिवेशन की जानकारी दी और साथ मे ही प्रजापति ने बताया कि बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओ को बताया कि हमें पूर्ण निष्ठा के साथ हमे संगठन के मुख्य धैर्य को ध्यान  सेवा सुरक्षा और संस्कार को ध्यान में रखकर हनुमान जी से प्रेरणा लेकर हमे अपने जीवन मे आदर्श रखकर कार्य करना चाइए (One should work with ideal in life) ओर भी ओर धर्म राष्ट्र और ओर मान बिंदुओं को ध्यान में रखकर वर्तमान में कार्य करना ओर सँगठन के कार्य मे कैसे गति देवे ओर बताया कि हमे जनजागरण के लिए रामोत्सव के पखवाडे के दौरान हमे गाँव गाँव जाकर रामोत्सव मनाना है और आगामी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी ओर विभाग संगठन मंत्री जितेंद्र जी  ने संगठन के कार्य को कैसे करना चाइए ओर भी संगठनात्मक चर्चा की ओर बैठक (Meeting Towards Organizational Discussion) में जिला सयोंजक चैन सिंह और प्रखण्ड के कार्यकर्ता मौजूद थे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.