एक्सपर्ट लेक्चर का हुआ आयोजन

( 10081 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 20 15:02

गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में एक्सपर्ट लेक्चर का हुआ आयोजन

एक्सपर्ट लेक्चर का हुआ आयोजन

 

गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, उदयपुर में डॉ. सुनील एस. जम्भेकर, प्रोफेसर, फार्मास्यूटिकल साइंसेज लीकॉम ब्रेडेंटन, फ्लोरिडा (50 वर्षोँ से यू.एस. में कार्यरत) द्वारा “कंपार्टमेंटल कांसेप्ट्स इन फार्माकोकिनेटिक्स एंड इट्स एप्लीकेशंस” विषय पर गीतांजली यूनिवर्सिटी एवं राजस्थान के अलग अलग मेडिकल एवं फार्मेसी कॉलेज से लगभग 300 एमबीबीएस, फार्मा, नर्सिंग स्टूडेंट्स, रिसर्च स्कोलार्स, फेकल्टीज़, डॉक्टर्स इत्यादि को लेक्चर प्रदान किया गया|

डॉ. सुनील ने कंपार्टमेंटल कांसेप्ट्स इन फार्माकोकिनेटिक्स एंड इट्स एप्लीकेशंस जैसे संजीदा विषय पर लेक्चर के दौरान बताया कि कैसे ये विषय क्लिनिकल ट्रायल्स व मेडिकल फ़ील्ड्स में उपयोगी है| और साथ ही उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि किस प्रकार से एक आम आदमी को दवा का सेवन करना चाहिए जिससे की ज्यादा साइड इफ्फेक्ट्स ना हो| डॉ. सुनील ने कहा कि चाहे अमेरिका में आधारिक संरचना ज्यादा मज़बूत है परन्तु जो कुशल दिमाग भारतीयों में है वह अन्य किसी के पास नहीं|

कार्यक्रम की संयोजक डॉ. उदीची कटारिया रहीं एवं संचालन श्रीमती संतोष कितवट द्वारा किया गया| कार्यक्रम में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर के सीईओ प्रतीम तम्बोली तथा गीतांजली यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार भूपेंद्र मंडलिया भी उपिस्तिथ रहे|


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.