जिंक द्वारा कोरोनावाइरस संक्रमण जागरूकता कार्यक्रम

( 7708 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 20 12:02

जिंक द्वारा कोरोनावाइरस संक्रमण जागरूकता कार्यक्रम

हिन्दुस्तान जिंक के ग्रामीण विकास  कार्यक्रम के अन्तर्गत ,ग्रामीण समुदाय में  स्वास्थ्य के  प्रति जागरूकता बढाने के उद्देष्य से स्माइल ऑन व्हील्स परियोजना के तहत  कोरोनावाइरस संक्रमण (Coronavirus infection)पर ६ राजकीय विद्यालयों में  जागरूकता कार्यक्रम जागरूकता  आयोजित किये गये जिसमें कोरोनावाइरस के लक्षणों  और बचाव से संबंधित जानकारी दी गई । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (Government higher secondary school)पूठोली ,सुवानिया ,बीलिया,कंथारिया और उच्च प्राथमिक विद्यालय सालेरा ,गणेशपुरा में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालयों के स्टाफ प्रधानाचार्यों सहित ६६५ विद्याथियों ने भाग लिया जिसमें डॉ मोहनलाल जाट ने  जानकारी के साथ दैनिक स्वच्छता (Daily hygiene) का अनुसरण करने के लिये प्रोत्साहित किया गया । साथ ही योगाभ्यास भी करवाया गया ।

 

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.