वासुपूज्य मंदिर का चांदी की चाबी से किया द्वार उद्घाटन

( 12360 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 20 15:02

संजय खाब्या

वासुपूज्य मंदिर का चांदी की चाबी से किया द्वार उद्घाटन

उदयपुर,तपागच्छ की उद्गम स्थली आयड तीर्थ पर शुक्रवार को जैन धर्म के बारहवें तीर्थंकर वासुपूज्य स्वामी मंदिर का प्रतिष्ठा हुई वहीं शनिवार अलसुबह ढोल-नगाडों के साथ चांदी के ताले को चांदी की चाबी से खोल कर द्वार का उद्घाटन किया गया।

महासभा के मंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में आयड तीर्थ पर शान्तिदूत गच्छाधिपति आचार्य विजयनित्यानंद सूरिश्वर जी म.सा. की निश्रा में शुक्रवार को वासुपूज्य स्वामी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। शनिवार को सुबह ढोल-नगाडों के साथ लाभार्थी बांगाणी परिवार नवनिर्मित मंदिर प्रतिष्ठित मंदिर में पहुंचे जहां पर बांगाणी परिवार के मुखिया सुरेश बांगाणी एवं उनकी पत्नी ने चांदी की चाबी से चांदी के ताले को खोला। इसके बाद मंदिर में प्रवेश किया जहां पर साध्वी शीलकान्ताश्री जी की निश्रा में चैत्य वंदन कर प्रभु भक्ति की। इस दौरान महासभा के अध्यक्ष तेज सिंह बोल्या, भोपाल सिंह परमार, चतर पामेचा, अभय नलवाया, चिमनलाल गांधी, गोवर्धन सिंह बोल्या, दलपत दोशी, सतीश कच्छारा, गुलाबचंद जैन सहित कई श्रावक-श्राविकाएं मौजूद थे। प्रचार संयोजक संजय खाब्या ने बताया कि आचार्य श्री आदि ठाणा के साथ सुबह मूमल मार्बल से विहार किया और सुबह व शाम के विहार के साथ वे नाथद्वारा पहुंच गए है। नाथद्वारा में मिराज गेस्ट हाऊस में रात्र् विश्राम रहेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.