नीतिगत दर में कटौती का हो रहा असर-शक्तिकांत दास

( 2024 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 20 11:02

नीतिगत दर में कटौती का हो रहा असर-शक्तिकांत दास

नयी दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शनिवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में ऋण उठाव गति पकड़ रहा है। साथ ही उन्होंने नीतिगत दर में कटौती का लाभ नीचे तक पहुंचने की रफ्तार आने वाले दिनों में और सुधरने की उम्मीद भी जतायी। उन्होंने कहा कि हमने अगले वर्ष के लिए 6% की वृद्धि दर दी है, जो आर्थिक सर्वेक्षण प्रक्षेपण के अनुरूप है। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब अर्थव्यवस्था की वृद्धि को लेकर चिंताएं हैं। साथ ही मुद्रास्फीति का दबाव बढ़ा है जबकि औद्योगिक उत्पादन (Industrial Production) में नरमी देखी गयी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.