पेसिफिक विश्वविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन

( 6052 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 20 11:02

पेसिफिक विश्वविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन

पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक होटल प्रबंधन संस्थान में एक दिवसीय प्रेरणात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता श्री नरेंद्र गोयल हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में कार्यरत ट्रेनर रहे। श्री गोयल ने छात्र-छात्राओं को इंडस्ट्रीज के तौर तरीको के बारे में बताया तथा साथ ही उन्होंने व्यक्तित्व के महत्वपूर्ण पहलू जैसे कि बातचीत का तरीका, उठने बैठने का तरीका, आई काँटेक्ट आदि के बारे में बताया कि किस तरह यह आज के समय में बहुत ही जरूरी है, उन्होंने छात्र-छात्राओं को विभिन्न उदाहरणों द्वारा बताया कि होटल इंडस्ट्रीज और साथ ही साथ कहीं भी नौकरी या व्यवसाय में हमारा आत्मविश्वास, सकारात्मक प्रकृति, हमारी भाषा आदि बहुत ही महत्वपूर्ण है जो हमारे व्यक्तित्व को पूरी तरह से परिभाषित करती है तथा हमें सफलताओं की ओर अग्रसर करती है जिसके द्वारा हम मुश्किल से मुश्किल कार्य को भी आसानी से सम्पन्न कर सकते हैं। संस्थान निदेशक श्री विनोद कुमार सिंह भदौरिया ने बताया कि छात्र-छात्राओं को आगे भविष्य में अग्रसर करने के लिए होटल इंडस्ट्रीज के तौर-तरीकों के बारे में बताने के लिए ऐसी ही कार्यशाला का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.