कोरोना वायरस का जापान में कहर

( 4663 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 20 08:02

कोरोना वायरस का जापान में कहर

वाशिंगटन । चीन से फैले कोरोना वायरस (Corona virus) का संक्रमण जापान में भी पहुंच चुका है। जापान के योकोहाम बंदरगाह पर खड़े डायमंड प्रिंसेज क्रूज शिप पर कई लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि भी हो चुकी है। ऐसे में अमेरिका (America) ने अपने देश के नागरिकों को वहां से जल्द से जल्द निकालने का फैसला किया है। 

380 लोगों को निकालने की होगी पेशकश

अमेरिका की तरफ से कहा गया है कि कम से 380 लोगों को क्रूज से निकालने की लिए मदद की पेशकश की जाएगी। रविवार को इन लोगों को वहां से निकाला जाएगा। अभी जापान के विदेश मंत्रालय और हेल्थ मिनिस्ट्री (Health ministry) की तरफ से जापानी क्रूज पर फंसे लोगों के बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है। बता दें कि 3 फरवरी से कम से कम 3,500 यात्री इस क्रूज पर फंसे हुए हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.