लायंस क्लब मंगरोप शताब्दी द्वारा टिशू का उपयोग नहीं करने की ली शपथ

( 16664 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 20 07:02

Pawan Garg

लायंस क्लब मंगरोप शताब्दी द्वारा टिशू का उपयोग नहीं करने की ली शपथ

भीलवाड़ा -   लायंस क्लब भीलवाड़ा (Lions Club Bhilwara) मंगरोप शताब्दी द्वारा आज प्रबन्धकारिणी मीटिंग (Meeting) आयोजित की गयी। कार्यक्रम में रीजन कॉन्फ्रेंस (Region conference) के कार्यक्रम के लिए चर्चा की गयी तथा सभी सदस्यों ने टिशू का उपयोग नहीं करने की शपथ ली गयी।

कार्यक्रम अध्यक्ष लाॅयन रेखा लढ़ा ने बताया कि लायंस क्लब मंगरोप शताब्दी के कोई सदस्य टिशू (Tissue) का उपयोग नही करेंगे। रीजन कॉन्फ्रेंस के कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम प्रभारी लाॅयन प्रियंका पाटोदिया को बनाया गया तथा सहप्रभारी लाॅयन शकुन्तला सोमानी को बनाया गया तथा 16 फरवरी को लाॅयन राजेश लड्ढा की तरफ से साडास ग्राम में 200 जरूरतमंदों का भोजन कराया जाएगा। 

सभा में क्लब अध्यक्ष लाॅयन रेखा लड्ढा, कोषाध्यक्ष लाॅयन रेणू समदानी, लाॅयन प्रियंका पाटोदिया, लाॅयन अंजू शर्मा, लाॅयन रेखा शर्मा, लाॅयन कविता शर्मा, लाॅयन सुमित्रा दरगड़, लाॅयन मंजुला चेचाणी, लाॅयन मंजुला मंत्री, लाॅयन राधा समदानी, लाॅयन शकुन्तला सोमानी, लाॅयन सोना काउ, लाॅयन गायत्री डाड उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.