“पुलवामा हमले के शहीदों को रक्तदान कर दी श्रद्धांजली”

( 2239 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 20 05:02

के डी अब्बासी

“पुलवामा हमले के शहीदों को रक्तदान कर दी श्रद्धांजली”

कोटा। महिलाओं के अग्रिम सेवा संगठन जेसीआई कोटा एलीगेन्स की ओर से आज पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ (CRPF) के 40 जवानों को शुक्रवार सुबह ग्यारह बजे  अंटाघर चौराहे स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी गई।जेसीआई कोटा एलीगेन्स (JCI Kota Elegance) की अध्यक्ष जेसी  चंचल नागर व सचिव जेसी श्रेया मौर्य ने बताया कि पुलवामा आतंकी हमले की प्रथम बरसी पर आयोजित शहीद श्रद्धांजलि के तहत रक्तदान (Blood donation) शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कोटा शहर के लोगों ने उत्साह से  75 यूनिट रक्तदान किया।जेसीआई एलीगेन्स की संरक्षक जेसी नीलम विजय ने बताया कि हाडौती से शहीद हुये देशभक्त हेमराज मीणा की पुत्री अंतिमा मीणा व कर्नल दुष्यंत सिसोदिया  ने देशभक्ति गीतों पर एलीगेन्स (Elegance) सदस्यों के साथ 40 दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम को सच्ची श्रद्धांजली बताया।पुत्री अंतिमा मीणा ने अश्रुपूरित श्रद्धांजली दी तो सारे लोग भाव विहोर हो गये व देश भक्ति नारों से गुंजायमान कर भारत माता की जय लगायी।अंतिमा मीणा का साफ़ा पहनाकर तिलक लगाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।रक्तदाताओं को प्रेरित करने व महिलाओं द्धारा वेलेण्टाइन (Valentine) का विरोध कर देशहित में  श्रद्धांजली कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस महासचिव पंकज मेहता,शहर भाजपा (BJP) ज़िलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी,जेसीआई ज़ोन प्रेसिंडेट रवि अग्रवाल,पूर्व भाजपा ज़िलाध्यक्ष हेमन्त कृष्ण विजय,जिला प्रतितोष मंच की सदस्य हेमा विजय,जेडीबी कॉलेज की छात्रा संघ अध्यक्ष कला से प्रेरणा जायसवाल,कॉमर्स से प्राची शर्मा व विज्ञान से रंजना जांगिड़,जिली मंत्री मुकेश विजय,पार्षद देवेन्द्र चौधरी मामा,ह्रदय रोग विशेषग डा.प्रमोद नागर,शिक्षाविद डा.आजाद सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष गिरिराज गौत्तम,महामंत्री देबू राही  व समाजसेवी राकेश नागर,नरेश राठौर,सुनील गौत्तम,रामबाबू गुप्ता तथा हेमराज जिंदल सहित राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने प्रेरित किया।इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओं की ब्रान्ड एम्बेसेडर (Brand ambassador) ने देश भक्ति गीत गाकर भाव विहोर किया।श्रद्धांजली देते हुये कारगिल युद्ध के साक्षी रहे कर्नल पीयूष अग्रवाल सपत्निक सपना अग्रवाल के साथ युद्ध के हालात व सैनिकों के योगदान को बताया कि किस तरह सैनिक  -40डिग्री से गर्म 50 डिग्री तक विषम परिस्थितियों मे देश की रक्षा करते है।रक्तदान कार्यक्रम में विशेष सहयोग हेतु स्नेहा जैन व मधु विजय को सम्मानित किया ।सचिव जेसी श्रेया मौर्य ने अतिथियों व रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया तथा राष्ट्र गान (National anthem) गाकर समापन कर धन्यवाद व्यक्त किया।इस अवसर पर जेसी मेघना शेखावत,जेसी नीलम विजय,जेसी ऋचा विजय,जेसी गार्गी चौहान,क्षिप्रा मित्तल,रूबीना क़ाज़ी,सचिव श्रेया मौर्य,कोषाध्यक्ष सुनिता जैन,स्नेह जैन,मधु विजय,खुशबू डागा,राखी अग्रवाल,रक्षा नरूका,अर्चना जैन,याशिका विजय,अनुषा जैन,शीलू जैन,कविता नागर,शीतल पतिरा,निधि,मनदीप,अल्का,अंशु,मोनिका,अंजनी राजपूत व कमलेश राठौर उपस्थित रहे।

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.