नेत्रदान के प्रति बढ़ती जागरूकता

( 4007 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 20 05:02

एमबी चिकित्सालय में दो नेत्रदान

नेत्रदान के प्रति बढ़ती जागरूकता

उदयपुर / महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय उदयपुर के नेत्र रोग विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को दो नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान (I Bank Society of Rajasthan) के उदयपुर चेप्टर से नेत्र कांउसलर रेखा जीनगर ने दुर्घटना में मृत्यु होने का पता चलने पर मन्दसौर के दलोदा निवासी मृतक श्याम सिंह के परिजनों को नेत्रदान (Eye donation) के बारे समझाया तो पहले तो अंधविश्वास एवं रूढिवादी भं्राति के कारण मना कर दिया। लेकिन जब पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया तो वे तुरन्त सभी नेत्रदान के लिए तैयार हो गए। इसी तरह स्वयं प्रोत्साहित होकर मातेश्वरी कॉलोनी, बेदला रोड़ निवासी अल्पेश तातेड़ (Alpesh Tateed) ने अपने पिता देवेन्द्र कुमार तातेड़ की अचानक मृत्यु होने पर नेत्रदान करवाया। यह एक अनुकरणीय पहल है। नेत्र कांउसलर जीनगर नें बताया कि नेत्रदान का कार्य कभी भी हास्पिटल (Hospital) या घर पर भी लिया जा सकता है। इसके लिए कभी भी मोबाइल नंबर 9784660399 व 8764270752 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.