निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर आज से

( 7413 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 20 12:02

बिना सर्जरी के किडनी स्टोन को निकालने की दवा दी जाएगी निःशुल्क

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर आज से

उदयपुर । श्री न्युरोथैरेपी सेन्टर और होम्योपैथिक क्लिनिक (Homeopathic Clinic) की ओर से दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन १५ एवं १६ फरवरी शनिवार एवं रविवार को महासतिया के सामनें आयड मेन रोड स्थित क्लीनिक पर किया जाएगा।

श्री न्युरोथैरेपी सेन्टर और होम्योपैथिक क्लिनिक के संचालक डॉ.अवधेश शर्मा ने बताया कि इस शिविर में बिना सर्जरी के किडनी स्टोन (Kidney stone) को निकालने के लिए सात दिवस की दवा निःशुल्क दी जाएगी।

इस शिविर में प्रातः ९ बजें से शाम ५ बजें तक एलर्जी, किडनी स्टोन, बाल और त्वचा के रोगों, अस्थमा, पराग एलर्जी, और धूल एलर्जी, एक्जिमा, सोरायसिस, गंजापन, मलेरिया, वायरल बुखार के मरीजों को निःशुल्क परामर्श एवं दवाईया के साथ साथ पीठ दर्द, घुटने के दर्द, गर्दन के दर्द, आदि के लिए न्यूरोथेरेपी भी निःशुल्क दी जाएगी।

शिविर में निःशुल्क शुगर की जॉच के अलावा अन्य जॉचे रियायती दरों पर उपलब्ध होगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.