10  वा उदयपुर गौरव सम्मान समारोह कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित  

( 9300 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 20 11:02

Shirish Mathur

10  वा उदयपुर गौरव सम्मान समारोह कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित  

उदयपुर विकास संघर्ष समिति कि बैठक  गुरुवार को हरिदास जी मगरी स्थित कार्यलय पर मनीष मेहता कि अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई|

समिति की और से जानकारी देते हुए शिरीष माथुर ने बताया की समिति अपना 10 वाँ उदयपुर गौरव सम्मान समारोह 23  फरवरी 2020 साय 3.30 बजे बाल शिक्षा सदन स्कूल , राताखेत रॉयल गार्डन मल्लातलाई  मैं आयोजित होगा|  इसमें उदयपुर की 12  विभूतिओं को उदयपुर गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने शिक्षा,संस्कृति ,पत्रकारिता एवं समाज सेवा मैं अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देकर समाज को एक नयी दिशा प्रदान की | 

समारोह के संयोजक आज़म खान ने बताया की सम्मान समारोह के दिन कार्यक्रम के विशष्ठ अतिथि  मनीष शर्मा, अध्यक्ष बार एसोसिएशन उदयपुर एवं मुख्य अतिथि  अंजुमन तालिमुल ईस्लाम सदर मुजिब सिद्दीकी व  समाज सेवी गिरीष भारती होंगे | 

समिति के दिनेश पारीख  ने बताया की इस वर्ष उदयपुर के विकास मैं उत्कृष्ट कार्य एवं निस्वार्थ सेवाएं देने वाली विभूतिओं को  उदयपुर गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा वही समिति अब तक 70  से अधिक विभूतिओ को सम्मानित कर चुकी है|

कार्यक्रम मैं उपस्थित  नरेश मेनारिया , लोकैश सोनी, विनोद चौधरी,विनय औदिच्य,प्रवीण सिसोदिया  आदि ने अपने विचार रख कर उदयपुर को स्वच्छ एवं समय समय पर वृक्षारोपण कर झीलों को प्रदूषण मुक्त कर इस शहर को हर क्षेत्र मैं आगे बढ़ाया जायें.


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.