पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि

( 7023 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 20 10:02

वैलेंटाइन डे के विरोध स्वरूप कार्डों की होली जलाई

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद  हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि

आज ही देश के ऊपर सबसे बड़ा आतंकी हमला, पुलवामा (Pulwama) में गत वर्ष के दिन सैनिकों की टुकड़ी के ऊपर हुआ जिसमें कही वीर जवान शहीद हो गए, उनको याद करते हुए,बजरंग सेना मेवाड़ की ओर से प्रातः काल 11:00 बजे टाउन हॉल से लेकर सूरजपोल पुलिस चौकी तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे जहां पर वीर सैनिक शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित  की गई और युवाओं को आग्रह किया गया कि इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाए ना की पाश्चात्य संस्कृति पर हो रहे हमले मैं14 तारीख को वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) का विरोध करते हुए सिर्फ शहीद दिवस याद रहे इसीलिए बजरंग सेना मेवाड़ ने इसे शहीद दिवस नाम देते हुए श्रद्धांजलि के पश्चात वैलेंटाइन डे के कार्डों की होली जलाई और युवाओं को पाश्चात्य संस्कृति से सतर्क रहने की और आगाह किया।
कार्यक्रम में बजरंग सेना संस्थापक कमलेंद्र सिंह पंवार, संभागीय प्रभारी करणवीर सिंह राठौड़ ,संभागीय अध्यक्ष सुनील कालरा ,संभागीय  कार्यालय मंत्री  जितेंद्र जैन, शहर अध्यक्ष शिव सिंह सोलंकी, पुखराज राजपुरोहित,महेंद्र सिंह चौहान, ऋषभ सिंह गहलोत, दिनेश माली, सुभाष माली, हेमेंद्र कुमावत,सोनू वाधवानी, मनीष बाबा, गर्वित सिंह सिसोदिया, पूर्णा शंकर नागदा , राहुल जैन,बसंती वैष्णव,मंजू गंधर्व,जमुना सांवरिया ,जया कुमारी जैन, हुकम सिंह चौहान, गौतम सोनी , सुल्तान सिंह देवल, अनु सोनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.