’’बेबी कीट वितरण’’

( 5431 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Feb, 20 05:02

’’बेबी कीट वितरण’’

भीलवाड़ा - महावीर इन्टरनेशनल मीरा ने आज महात्मा गांधी अस्पताल में बेबी किट वितरण किया।

मीरा चैयरमेन अर्चना सोनी ने बताया कि महावीर इन्टरनेशनल का मुख्य प्रोजेक्ट शिशु मातृत्व संरक्षण के तहत ट्रस्टी स्नेहलता धारीवाल के सहयोग से 51 बेबी कीट डाॅ. रश्मि शर्मा व पूर्व सभापति मंजू पोखरना के मुख्य आतिथ्य में वितरण किये।

बेबी किट वितरण का मुख्य उद्देश्य बच्चांे में होने वाली मृत्यु दर को कम करना एवं बच्चों को होने वाले संक्रमण व बीमारियों से बचाना है। डाॅ. रश्मि शर्मा ने प्रसुताओं को प्रसव के बाद अपनी व अपने बच्चे की देखभाल कैसे करनी चाहिये बताया।

सचिव मंजू बापना ने सभी प्रसुताओं को समझाया कि माँ का दूध बच्चे के लिये बहुत जरूरी है। कम से कम मां को 1 वर्ष 6 माह तक अपना ही दूध पिलाना चाहिये। 

कार्यक्रम में अलका त्रिपाठी, मंजू खटवड़, बाल कल्याण समिति सदस्य चन्द्रकला मंडिया, बसन्ता डांगी, शकुन्तला बोहरा, सोनाक्षी शर्मा, अनिता आर्य, ललिता विजयवर्गीय, सविता विजयवर्गीय आदि महिलायें उपस्थित थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.