ऑस्ट्रेलिया में भारी बारिश से बुझी जंगलों की आग

( 7694 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Feb, 20 11:02

ऑस्ट्रेलिया में भारी बारिश से बुझी जंगलों की आग

सिडनी । जंगलों की आग से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया में राहत की बारिश हुई है। इससे ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स प्रांत के जंगलों में लगी आग पूरी तरह बुझ गई है। लेकिन कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण प्रांत के कई बांध उफना गए हैं। न्यू साउथ वेल्स की ग्रामीण अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता ने कहा, 'प्रांत के जंगलों में सभी जगह लगी आग बुझ गई है। बारिश से आग को नियंत्रित करने में मदद मिली।'पूर्वी और दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में गत सितंबर से लगी आग में 33 लोगों की जान जा चुकी है। इस आग के कारण लाखों जानवर मारे गए। ढाई हजार से ज्यादा घर खाक हो गए। करीब एक करोड़ हेक्टेयर क्षेत्र के पेड़-पौधे आग की भेंट चढ़ गए। जंगलों में आग के कारण सिडनी समेत कई शहरों में गंभीर संकट खड़ा हो गया था। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.