इराक में नाटो फिर बढ़ाएगा अपनी सैन्य गतिविधियां

( 4441 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Feb, 20 11:02

इराक में नाटो फिर बढ़ाएगा अपनी सैन्य गतिविधियां

ब्रसेल्स । उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) ने इराक में अपनी गतिविधियों को फिर बढ़ाने का निर्णय लिया है। नाटो के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की बुधवार को यहां हुई बैठक के बाद संगठन के महासचिव जेंस स्टोल्टेनबर्ग (Jens Stoltenberg) ने कहा कि इराकी बलों को प्रशिक्षण देने का काम भी जारी रखा जाएगा। 29 देशों के इस सैन्य संगठन (Organization) की बैठक में तय किया गया कि इराक में आतंकी संगठन IS के खिलाफ जंग लड़ रही अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना पर दबाव कम करने के लिए नाटो सेना अपने अभियानों में तेजी लाएगी। दरअसल, इस वर्ष की शुरुआत में तीन जनवरी को अमेरिकी सेना के हमले में ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद नाटो सदस्यों ने सुरक्षा के मद्देनजर इराक में तैनात अपने ज्यादातर सैनिकों को वापस बुला लिया था। बगदाद में ड्रोन हमले के बाद अमेरिका का ईरान के अलावा इराक के साथ भी तनाव बढ़ गया था। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.