अमेरिका ने दिया हाफिज सईद की सजा को लेकर बड़ा बयान

( 8438 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Feb, 20 10:02

अमेरिका ने दिया हाफिज सईद की सजा को लेकर  बड़ा बयान

वाशिंगटन। मुम्बई 2008 आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड तथा कुख्यात आतंकवादी हाफिज सईद को पाकिस्तान की अदालत द्वारा सजा सुनाने के फैसले का अमेरिका ने स्वागत करते हुए कहा कि लश्कर ए-तैयबा की जवाबदेही तय करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने आतंकवाद के लिए धन मुहैया कराने के दो मामलों में हाफिज सईद को बुधवार को साढ़े पांच साल- साढ़े पांच साल कैद और दोनों मामलों में 15-15 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनायी थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.