राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोणावला में भारतीय नौसेना के शिवाजी प्रशिक्षण संस्थान को राष्ट्रपति ध्वज प्रदान किया

( 6962 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Feb, 20 09:02

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोणावला में भारतीय नौसेना के शिवाजी प्रशिक्षण संस्थान को राष्ट्रपति ध्वज प्रदान किया

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उल्‍लेखनीय योगदान के लिए भारतीय नौसेना के शिवाजी प्रशिक्षण संस्‍थान की सराहना की है। पुणे के लोणावला में प्रशिक्षण संस्‍थान की स्‍थापना के प्‍लेटिनम जुबली समरोह में आज उन्‍होंने इस संस्‍थान को राष्‍ट्रपति का ध्‍वज प्रदान करते हुए यह बात कही। राष्‍ट्रपति का ध्‍वज सेना की किसी ईकाई को प्रदान किए जाने वाला सर्वोच्‍च सम्‍मान है।

इस अवसर पर शानदार परेड हुई जिसमें नौसेना के 130 अधिकारियों और 630 नाविकों ने भाग लिया।

आई एन एस शिवाजी को इस महीने नौसेना की सेवा में 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। प्‍लेटिनम जुबली समारोह पिछले वर्ष 15 फरवरी से आरम्‍भ हुए थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.