अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर उदयपुर लौटा स्काउट-गाइड का दल

( 9442 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Feb, 20 05:02

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर उदयपुर लौटा स्काउट-गाइड का दल

उदयपुर / भारत स्काउट व गाइड के एडवेंचर संस्थान पचमढी द्वारा 22वां अन्तर्राष्ट्रीय एडवेंचर कार्यक्रम एवं द्वितीय साउथ एशियन एसोसिऐशन ऑफ नेशनल स्काउट ऑर्गेनाइजेशन कैम्प नेशनल एडवेंचर इस्टीट्यूट, पचमढी, मध्य प्रदेश में आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला उदयपुर मण्डल उदयपुर के संबद्ध इकाई महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल के 9 स्काउट व 9 गाइड्स ने गाइड प्रभारी कल्पना घर्मावत, कोच विक्रम सिंह तथा सेंट मेरी स्कूल उदयपुर के 6 स्काउट्स ने प्रभारी पुष्करलाल चौधरी के नेतृत्व में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर भागीदारी कर जिले का नाम गौरान्वित किया।
सीओ सुरेन्द्र कुमार पाण्डे व रेखा शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय शिविर में भारत, नेपाल, केन्या, बांग्लादेश सहित अन्य राष्ट्रो के स्काउट-गाइड नें सम्मिलित होकर अपने-अपने राष्ट्र की लोक कला व संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। मण्डल के सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट दिलीप कुमार माथुर ने उदयपुर पहुंचनें पर जिला दल स्काउट गाइड एवं प्रभारियों का स्वागत किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.