सड़क सुरक्षा जागरूकता के संदेश के साथ 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन

( 15031 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Feb, 20 05:02

विभिन्न प्रतिभाएं हुई सम्मानित

सड़क सुरक्षा जागरूकता के संदेश के साथ 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन

उदयपुर,  जिला प्रशासन, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग एवं आधार फाउण्डेशन के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन सोमवार को सूचना केन्द्र सभागार मे हुआ। इस अवसर पर सप्ताहपर्यन्त हुई विभिन्न गतिविधियों के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी.बुनकर ने इस आयोजन के दौरान दिए गये संदेश को जीवन में उतारने एवं नियमित सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की बात कही। उन्होंने कार्यक्रम में आए विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों को स्वयं जागरूक होकर अपने अभिभावकों व परिजनों को जागरूक करने को कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उदयपुर ऑटोमोबाइल व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशनलाल जैन ने इस प्रकार के आयोजनों से प्रेरित होकर लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने खासकर युवा पीढ़ी को संभलकर वाहन चलाने, हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट बांधने इत्यादि के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में एआरटीओ सुनील कुमार टाली ने यातायात नियमों की जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) सुधा पालावत ने भी रोड सेफ्टी के प्रति अवेयर रहने एवं वाहन धीरे चलाने व रोड पार करते समय जेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग करने आदि पर जोर दिया।
प्रांरभ में जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत कर साप्ताहिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिला परिवहन अधिकारी नानजी गुलसर ने मुख्यमंत्री का सदंेश वाचन किया।
इस अवसर पर आधार फाउण्डेशन के नारायण चौधरी द्वारा सड़क सुरक्षा में युवा शक्ति की भूमिका विषय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सचिन मोटर्स के सुभाष सिंघवी का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान होने पर उन्हें परिवहन विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाराणा मेवाड विद्या मंदिर विद्यालय की गीत प्रस्तुति, आधार फाउण्डेशन की ओर से नुक्कड नाटक, रेयान स्क्ूल की गीत प्रस्तुति, सीपीएस स्कूल की ओर से नुक्कड नाटक, रॉकवुड स्कूल की ओर से नुक्कड़ नाटक, कठपुतली शो आदि के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने मौजूद विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। अंत में जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश बैरवा ने आभार जताया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
अतिथियों ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियों के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इसमें महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर, सीपीएस, रेयान इंटरनेशनल, राबाउमावि अंबामाता, राउमावि हिरणमगरी सेक्टर 4, राउमावि बलीचा, राउमावि टेकरी, रॉकवुड स्कूल, एवन सी.सै. स्कूल, हेप्पी होम प्रतापनगर, सेंट मेरी, विट्टी इंटरनेशन, डीपीएस, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, बीएन गर्ल्स कॉलेज, अनुष्का एकेडमी के ट्राफिक वॉलियंटर्स, बस एसोशिएसन के अध्यक्ष दिनेश औदिच्य, सामाजिक वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधि आदि को सम्मानित किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.