लोक कला मण्डल का स्थापना दिवस 22 से

( 7598 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Feb, 20 05:02

लोक कला मण्डल का स्थापना दिवस 22 से

उदयपुर, लोक कलाओं की अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर के 69 वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर लोकानुरंजन मेला, 16वाँ पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह एवं शिल्प मेले का आयोजन किया जायेगा।

संस्था के निदेशक डाॅ लईक हुसैन ने बताया कि वर्ष 1952 में स्व. पद्मश्री देवीलाल सामर द्वारा स्थापित भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर का स्थापना दिवस समारोह प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाएगा । स्थापना दिवस समारोह के आयोजनों में दिनांक 22 फरवरी से 24 फरवरी 2020 तक ‘‘लोकानुरंजन मेले’’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राजस्थान, तमिल नाडु, अरूणाचल प्रदेश, उड़िसा, महाराष्ट्र, पंजाब एवं गुजरात आदि प्रांतों के लगभग 300 लोक कलाकारो द्वारा प्रतिदिन भारतीय लोक कला मण्डल के रंगमंच पर अपनी प्रस्तुतियाँ दी जाएगी ।

 दिनांक 25 फरवरी से 1 मार्च तक दि परफोरमर्स, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘16 वाँ पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह’’ का आयोजन किया जाएगा जिसमें दिनांक 25 फरवरी को केवल धालीवाल द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘ लूना’’, दिनांक 26 फरवरी को सुहास सूर्यवंशी द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘बली’’, दिनांक 27 फरवरी को रमेश भाटी द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘भूत भागो भूत आया’’ दिनांक 28 फरवरी को कविराज लईक द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘जात ही पूछो साधु की ’’, दिनांक 29 फरवरी को डाॅ. रवि चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘दरकते रिश्ते’’ तथा दिनांक 1 मार्च को डाॅ. रैने सिंह द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘पीर पराई जाने रे’’ नाटकों का मंचन किया जाएगा। यह कार्यक्रम संस्था के मुक्ताकाशी रंगमंच पर प्रतिदिन सांय 7ः00 बजे से प्रदर्शित किये जाएगें।  इसके साथ ही संस्था परिसर में दिनांक 22 फरवरी से 1 मार्च 2020 तक प्रातः 11 बजे से सायं 9 बजे तक  शिल्प मेले का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें भारत के विभिन्न प्रांतों के शिल्पीयों द्वारा अपने - अपने शिल्प का प्रदर्शन एवं बिक्री की जाएगी। 
भारतीय लोक कला मण्डल के मानद सचिव एस.पी. गौड़ ने बताया कि स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाला लोकानुरंजन मेला एवं 16वाँ पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह तथा शिल्प मेले में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.