विज्ञान एवं तकनीकी नवाचार पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू

( 7578 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Feb, 20 06:02

विज्ञान एवं तकनीकी नवाचार पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू

उदयपुर   समग्र शिक्षा अभियान उदयपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान एवं तकनीकी नवाचार पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ मंगलवार को डाइट उदयपुर में हुआ।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिवजी गौड़, एडीपीसी रामकुमार मीणा, परियोजना समन्वयक गगन चौबीसा व कार्यक्रम अधिकारी संदीप आमेटा ने कार्यशाला के लक्ष्य एवं उद्देश्य की विस्तार से जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला में विशेषज्ञ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदिच्य ने दैनिक जीवन में होने वाली सामान्य बीमारियों के घरेलू उपचार एवं वर्तमान परिपेक्ष में आयुर्वेद के महत्व, कृषि अधिकारी महेश आमेटा ने कृषि के क्षेत्र में विभिन्न नवाचार एवं जैविक खेती की उपयोगिता, आईसीटी विशेषज्ञ मनोज कुमार ने शिक्षण अधिगम में आईसीटी की उपयोगिता के बारे में बताया। राउमावि भबराना के प्रधानाचार्य डॉ प्रदीप पालीवाल ने ‘दैनिक जीवन शैली का विज्ञान से समन्वय‘ विषयक वार्ता प्रस्तुत की। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी त्रिभुवन चौबीसा, श्रीमती रश्मि मेहता व सुरेश गौड़ भी उपस्थित थे। संचालन एसीबीईओ प्रकाश जोशी व तकनीकी सहयोग आशीष कुमार ने किया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.