बाल श्रम एवं बाल तस्करी पर संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित

( 10026 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Feb, 20 05:02

बाल श्रम एवं बाल तस्करी पर संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित

उदयपुर / राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के अध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार माहेश्वरी के निर्देशानुसार युनिसेफ के सहयोग से बाल श्रम एवं बाल तस्करी पर संभाग स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रविवार को एमपीयुएटी (MPUAT)के सभागार में हुआ।
इस अवसर परा विशिष्ठ अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के न्यायाधिपति श्री संदीप मेहता साहब, एमपीयुएटी युनिवर्सिटी के कुलपति नरेन्द्र सिह राठौड, एडीजे न.1 प्रदीप कुमार वर्मा, जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी व युनिसेफ के चाइल्ड प्रोटक्शन स्पेशलिस्ट संजय निराला मंचासीन रहे।
अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (Legal services authority) की सचिव श्रीमती रिद्विमा शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में बाल श्रम एवं बाल तस्करी पर विभिन्न विशेषज्ञों ने अपने सुझाव दिए और इसके रोकथाम के प्रभावी प्रयासों पर मंथन हुआ। कार्यशाला में उदयपुर, राजसमंद, चितौडगढ, बांसवाडा, डूंगरपुर, प्रतापगढ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, बाल अधिकारिता विभाग, अध्यक्ष एवं सदस्य बाल कल्याण समिति, मानव तस्करी विरोधी ईकाई, श्रम विभाग, बच्चे एवं एस.जे.पी.यु प्रकरणों से संबधित पुलिस अधिकारी, युनिसेफ, एन.जी.ओ आदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उदयपुर मुख्यालय के न्यायिक मजिस्टेट, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेट, जिला कलक्टर उदयपुर टास्क फोर्स (Udaipur Task Force) एवं पुलिस अधीक्षक उदयपुर के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे ।
कार्यशाला में एसडीएम कोटडा डाॅ. टी.शुभमंगला, मानव तस्करी विरोधी ईकाई के श्याम सिंह प्रभारी बाल अधिकारिता आयोग के सदस्य शैलेन्द्र पण्ड्या, संयुक्त श्रम आयुक्त पी.पी. शर्मा, एमएलएसयु प्रोफेसर डाॅ. राजश्री चैधरी, सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं से देवीलाल, भोजराज सिंह, संतोष पूनिया, आदि ने बालश्रम, बाल तस्करी एवं बाल विवाह रोकने में आने वाली समस्याओं एवं समाधान पर चर्चा कर मंथन किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.