यूथ मूवमेंट ने शहीदों को दी श्रद्वांजलि

( 5947 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jan, 20 11:01

शहीद दिवस पर मुख्यमंत्री को स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का कानून बनाने की मांग को याद दिलाया

यूथ मूवमेंट ने शहीदों को दी श्रद्वांजलि

चित्तौडगढ - सामाजिक सरोकार के लिए संकल्पित ’यूथ मूवमेंट’ ने शहीद दिवस के अवसर पर देश के शहीदों को श्रद्वाजंलि देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रदेश के युवाओं के हित में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का कानून बनाने की मांग को याद दिलाते हुए प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का कानून बनाने की मांग की है।

यूथ मूवमेंट (Youth movement) राजस्थान की प्रदेश संयोजक एडवोकेट आशी सक्सेना ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना के नेतृत्व में युवाओं ने पंचवटी में स्थित यूथ मूवमेंट कार्यालय में शहीदों को श्रद्वांजलि दी । इस अवसर पर शाश्वत सक्सेना ने शहीदों के द्वारा देश के लिए अपनी जान कुर्बान देने की  बात को याद दिलाते हुए समाजसेवा और देश सेवा करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया । उन्होने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रदेश के स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का कानून बनाने की मांग को याद दिलाते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का कानून बनाकर अपना वादा पूरा करे । सक्सेना ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी हर बैठक में युवाओं को रोजगार देने की बात करते है और केन्द्र की भाजपा सरकार को कठघरे में लेते है तो सबसे पहले राजस्थान की कांग्रेस सरकार को  प्रदेश के ८५ प्रतिशत युवाओं को रोजगार देने का कानून बनाने का कार्य प्राथमिकता से करना चाहिए । उन्होने कहा कि प्रदेश के ८५ प्रतिशत युवाओं में से ५० प्रतिशत उन युवाओं को रोजगार मिले जिस जिले में औधोगिक संस्थान स्थापित हो ।

सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा आश्वासन देने के कारण प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान को धीमा कर दिया गया था लेकिन अभी तक कानून बनाने की ओर कोई कार्रवाई नही की जा रही है इसलिए प्रदेश में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का कानून बनाने की मांग को तेज किया जाएगा ।

शहीद दिवस पर संरक्षक अनिल सक्सेना ने कहा कि महात्मा गांधी के द्वारा दिखाए रास्ते पर युवाओं को चलकर समाज के उत्थान के लिए कार्य कर एक नई लकीर लिखे जाने की जरूरत है।  सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी ने सच कहने, सच सुनने और सच देखने का पैगाम दुनिया को दिया और सच के रास्ते पर ही युवाओं को चलना चाहिए । यूथ मूवमेंट के सलाहकार रवि शर्मा ने कहा कि आजादी बडी मुश्किल से मिली है और हमें देश को आजादी दिलाने वालो का सम्मान करते हुए देश सेवा और समाज सेवा के लिए कार्य करते रहना चाहिए ।

इस अवसर पर ब्रजेश वर्मा, अखिल भरतरिया, सुमन माहेश्वरी, राहुल जैन, शिक्षाविद शांति सक्सेना, जितेन्द्र सिंह शक्तावत, हरिश कुमार जीनगर ने भी विचार व्यक्त किये।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.