प्री-पिछोला का आगाज

( 8630 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jan, 20 12:01

Krishnakant Kumawat

प्री-पिछोला का आगाज

भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की संघटक इकाई बी.एन.पी.जी. महाविद्यालय में प्री-पिछोला फाईन आर्टस कार्यक्रम के अन्तर्गत बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट एवं फोटाग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई। विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन राजराणा गुणवन्त सिंह झाला, अध्यक्ष प्रो. जीवन सिंह राणावत, कुलसचिव प्रो. रघुवीर सिंह चौहान, मुख्य वित्त सचिव पर्वत सिंह राठौड, डॉ. रेणु राठौड, अधिष्ठाता विज्ञान संकाय, डॉ. रितु तोमर, सह-अधिष्ठता उपस्थित रहे।

   कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ. पंकज आमेटा, डॉ. रजनी अरोडा एवं डॉ. साबिया सिंधी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश व ऊर्जा के साथ भाग लिया। इस प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. दिनेश छटवाणी ने बताया कि अनेक विषयों को लक्ष्य करके इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें प्रथम स्थान पर राहुल राय, द्वितीय स्थान पर निर्मल सोनी एवं तृतीय स्थान पर राहुल चौहान रहे। प्रतियोगिता निर्णायक मण्डल में श्रीमती किरण चौहान, श्रीमती रूचि चण्डालिया एवं डॉ. महताब कथावाला उपस्थित रहे।

   फोटोग्राफी प्रतियोगिता के संयोजक डॉ सुतीक्षण सिंह राणावत ने परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने ढंग से अनेक विषयों पर फोटोग्राफी कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। जिसमें प्रथम स्थान पर अमित जोशी, द्वितीय स्थान पर महेन्द्र वर्मा, तृतीय स्थान पर आर्यमन पारीख विजयी रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्री सौरभ जैन, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री प्रतीक कुमावत उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.