डीपीएस, उदयपुर ने मनाया गणतंत्र दिवस

( 8694 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jan, 20 14:01

डीपीएस, उदयपुर ने मनाया गणतंत्र दिवस

उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में देष का ७१वाँ गणतंत्र दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर प्रबंधन समिति की सदस्या श्रीमती मणि अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया तथा छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने अनुषासन में रहते हुए देष के प्रति कर्त्तव्य का बोध करवाया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा ८ की छात्रा अमृता सोनी व दिषा तापडया ने किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देष-प्रेम की भावना से ओत-प्रोत समूह गीत, षास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किए। कक्षा ९ के राफे मोहम्मद में हिंदी में तथा रेवन्त रघुवंषी ने अंग्रेजी में भाशण व कक्षा ११वीं की काव्या कलाल ने स्वरचित कविता-पाठ प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रो.वाइस चेयरमैन गोविन्द अग्रवाल, प्रधानाध्याक राजेष धाभाई व प्रधानाध्यापिका श्रीमती षालिनीसिंह ने छात्रों को षुभकामनाएँ प्रेशित की। अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय नरवरिया ने अपने उद्बोधन में देष में षांति व अमन की स्थापना हेतु क्रांतिकारियों की कुर्बानियों को याद रखने की बात कहते संविधान के उद्देष्यों का परिचय करवाया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.